Voter Adhikar Yatra: बिहार में इन दिनों राजनीतिक हलचल तेज है. आरोप प्रत्यारोपों का दौर जारी है. एक तरफ इंडिया गठबंधन के शीर्ष नेता बिहार में वोटर अधिकार यात्रा निकाल रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ एनडीए के नेता इसे “वोट बैंक बचाओ यात्रा” बता रहे हैं. इसी क्रम में बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने भी राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है. गिरिराज सिंह पूर्णिया के बनमनखी विधानसभा क्षेत्र के भक्त प्रह्लाद मंदिर प्रांगण में आयोजित एक दिवसीय एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे थे. उनके साथ जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन समेत गठबंधन दलों के कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे.
गिरिराज सिंह ने राहुल-तेजस्वी पर किया कटाक्ष
गिरिराज सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए मजाकिया अंदाज में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी हाल ही में मखाना के खेत में जूता-पैजामा पहनकर कूद गए थे. उन्होंने लालू यादव पर भी तंज कसते हुए कहा कि न सोनिया गांधी और न ही लालू यादव पहचान पाएंगे कि कौन “बाछा” है और कौन “बाछी”.
सीएम नीतीश ने लालटेन युग खत्म किया
सभा को संबोधित करते हुए गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार की योजनाओं को गिनाया. उन्होंने कहा कि मातृत्व वंदना योजना से बहनों-बेटियों को सीधा लाभ मिल रहा है. लड़कियों को साइकिल, ड्रेस, मैट्रिक और इंटर में प्रथम श्रेणी से पास करने पर 25 हजार तथा स्नातक पर 50 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जा रही है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार में बिजली पहुंचाकर लालटेन युग खत्म कर दिया. पीएम मोदी और सीएम नीतीश के प्रयासों से हर घर में शौचालय बना और महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित हुई.