24.5 C
Ranchi
लेटेस्ट वीडियो

AUS vs SA: साउथ अफ्रीका को बड़ा झटका, टीम का ये स्टार खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर

AUS vs SA, Kagiso Rabada: कागिसो रबाडा टखने की चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका ODI सीरीज से बाहर हो गए. उनकी जगह टी20 सीरीज के सबसे सफल गेंदबाज केवेना मफाका को टीम में शामिल किया गया.

AUS vs SA, Kagiso Rabada: साउथ अफ्रीकी टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ODI सीरीज शुरू होने से ठीक पहले बड़ा झटका लगा है. टीम के सबसे अनुभवी और भरोसेमंद तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा टखने की चोट के कारण पूरी सीरीज़ से बाहर हो गए हैं. सोमवार को कराए गए स्कैन में उनके दाहिने टखने में सूजन की पुष्टि हुई. टीम मैनेजमेंट ने जानकारी दी कि रबाडा ऑस्ट्रेलिया में ही रहेंगे और मेडिकल टीम की देखरेख में रिहैबिलिटेशन से गुज़रेंगे. यह झटका साउथ अफ्रीका के लिए और भी अहम है क्योंकि रबाडा को नई गेंद से लेकर डेथ ओवर्स तक हमेशा टीम का मुख्य हथियार माना जाता है.

AUS vs SA: मफाका टीम में शामिल 

रबाडा के चोटिल होने के बाद टीम मैनेजमेंट ने पिछले हफ्ते खत्म हुई टी-20 सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज केवेना मफाका को स्क्वॉड में शामिल किया है. मफाका ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज में शानदार गेंदबाजी कर सभी का ध्यान खींचा था. हालांकि, उन्हें पहले वनडे की प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी गई. टीम चयन को लेकर कई क्रिकेट विशेषज्ञों ने सवाल उठाए हैं क्योंकि रबाडा जैसे सीनियर गेंदबाज की कमी को भरने के लिए एक फ्रेश और फॉर्म में चल रहे गेंदबाज को मौका देना जरूरी माना जा रहा था.

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी

सीरीज के पहले वनडे मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टीम का इरादा साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी को शुरुआती झटके देकर दबाव बनाने का है. दूसरी ओर, रबाडा की गैरमौजूदगी से मेजबान टीम का आत्मविश्वास और भी बढ़ा हुआ दिख रहा है. क्रिकेट विश्लेषकों का मानना है कि अगर साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजी लाइन-अप बड़ी साझेदारियाँ नहीं कर पाई, तो गेंदबाजी विभाग की कमी टीम पर भारी पड़ सकती है.

ये भी पढ़ें-

‘रस्सी सरकाई गई थी’, 2024 T20 वर्ल्डकप में सूर्यकुमार के ऐतिहासिक कैच पर रायडू का हैरान करने वाला खुलासा

लंदन में विराट कोहली से मिलीं सानिया, जेम्स को थैंक्यू करते नहीं थकीं, प्रैक्टिस सेशन के बीच वायरल हुई तस्वीर

बॉलर मावी ने गेंद नहीं बल्ले से ढाया कहर, 19 गेंद की फिफ्टी से गोरखपुर तबाह, देखें वीडियो

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें
Trending News
जरूर पढ़ें
वायरल खबरें
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel