Table of Contents
Gangaikonda Cholapuram : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तमिलनाडु के दौरे पर गंगईकोंडा चोलपुरम मंदिर पहुंचे और उन्होंने वहां पूजा अर्चना की. वे यहां के प्राचीन तिरुवथिरई महोत्सव में भाग ले रहे थे.यह महोत्सव तमिलनाडु के प्रसिद्ध चोल साम्राज्य के सम्राट राजेंद्र चोल की जयंती का समारोह है.प्रधानमंत्री के इस अवसर पर वहां पहुंचने से लोगों का ध्यान उस ओर गया है और सबकी रुचि यह जानने में है कि प्रधानमंत्री राजेंद्र चोल में इतनी रुचि क्यों ले रहे हैं.
कौन थे राजेंद्र चोल जिनके जयंती समारोह में शामिल हुए पीएम मोदी
राजेंद्र चोल प्रथम, चोल साम्राज्य के सबसे प्रतापी शासक थे. उन्होंने 1014 से 1044 ईस्वी तक शासन किया था. वे 1012 में ही अपने पिता राजराजा के साथ सहशासक बन गए थे. उनकी मृत्यु के बाद वे 1014 में राजा बने. राजेंद्र चोल प्रथम ने अपने साम्राज्य का काफी विस्तार किया और वे भारत के पहले सम्राट थे जिन्होंने समुद्र पार सैन्य अभियान चलाया और विजयी हुए. राजेंद्र चोल ने अपना साम्राज्य श्रीलंका, मालदीव, म्यांमार और इंडोनेशिया तक फैलाया था. साथ ही राजेंद्र चोल ने दक्षिण भारत से निकलकर अपने साम्राज्य का विस्तार गंगा के मैदानी इलाकों तक करने की कोशिश की, लेकिन यह कोशिश कुछ विजय तक ही सीमित रही, वे स्थायी रूप से यहां अपना शासन नहीं जमा पाए थे. बावजूद इसके चोल राजा के इस अभियान को बहुत खास माना जाता है क्योंकि यह दक्षिण से उत्तर तक को एक साम्राज्य में लाने के कोशिश थी.

राजेंद्र चोल प्रथम के प्रमुख कार्य
राजेंद्र चोल प्रथम ने तमिल संस्कृति का विस्तार तो किया, लेकिन उन्होंने पूरे भारत को एकछत्र के नीचे लाने की कोशिश की थी. राजेंद्र चोल ने अपनी एक नई राजधानी बनाई और उसे नाम दिया गंगईकोंडा चोलपुरम. चोलों की यह राजधानी बहुत खूबसूरत है. राजेंद्र चोल ने यहां कई बेहतरीन मंदिर भी बनवाए. साथ ही उन्होंने जल प्रबंधन और तमिल संस्कृति के प्रसार का भी कार्य किया. राजेंद्र चोल शैव थे, इसलिए उन्होंने शिव मंदिरों का निर्माण कराया, लेकिन उन्होंने बौद्ध धर्म का भी स्वागत किया. यह उनकी धार्मिक सहिष्णुता का परिचायक है. चोल साम्राज्य के राजा प्रजातांत्रिक मूल्यों में विश्वास करते थे और उन्होंने इसे अपने शासन का आधार बनाया था.
विभिन्न विषयों पर एक्सप्लेनर पढ़ने के लिए क्लिक करें
पीएम मोदी राजेंद्र चोल के जयंती समारोह में क्यों हुए शामिल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस प्रयास में हैं कि पूरे देश को एकसूत्र में बांधा जाए. तमिलनाडु में जिन राजनीतिक दलों का प्रभाव है, वह हिंदू राष्ट्रवाद के सिद्धांत का विरोध करती है. वे तमिल संस्कृति के पक्षधर हैं. पीएम मोदी यह चाहते हैं कि वे राजेंद्र चोल को सम्मान देकर तमिल की राजनीति में एंट्री करें और तमिल गौरव और राष्ट्रीय गौरव को एक साथ लेकर आएं. इसके साथ ही पीएम मोदी इस कोशिश में भी हैं कि देश के उन महान सपूतों को हाईलाइट किया जाए, जो मुगलों की गौरव गाथा के नीचे दबकर रह गए हैं, जबकि उनका योगदान महत्वपूर्ण है.
ये भी पढ़ें : क्या होता है ‘नॉनवेज मिल्क’, क्या हमारे सात्विक दूध से हो सकता है इसका मुकाबला?
कानूनन क्या होगी बच्चे की जाति अगर माता-पिता अलग जाति के हैं और परिस्थितियां कुछ इस तरह की हैं…