Watch Video: सोशल मीडिया पर शादी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दूल्हे को देखकर हर कोई हैरान है. जिस उम्र में लोग धरती को छोड़ने की इच्छा रखते हैं, उस उम्र में एक बुजुर्ग जवान लड़की से शादी कर रहे हैं. गौर करने और हैरान करने वाली बात यह है कि बुजुर्ग दूल्हा और दुल्हन दोनों के चेहरे पर मुस्कान है. यह वीडियो कहां का है, इसकी कोई जानकारी नहीं है, लेकिन सोशल मीडिया पर यह तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर 22 मार्च 2025 को पोस्ट किया गया है. इस वीडियो को अभी तक 1 लाख 76 हजार लोग देख चुके हैं.
क्या दबाव में कराई गई शादी? (Young Girl Married to Old Man)
वीडियो को देखने पर मन में सवाल उठता है कि क्या ये शादी किसी दबाव में कराई गई है? लेकिन पूरा वीडियो देखने पर न ही दूल्हे के चेहरे पर किसी प्रकार का डर है और न ही दुल्हन के आव-भाव से लगता है कि वो ये शादी किसी भय से कर रही है. दोनों मियां-बीबी के चेहरे पर मुस्कान है.
चिचा को जन्नत जाने से पहले ही हूर मिल गई 😂 pic.twitter.com/oy1pYtWuUH
— Kreately.in (@KreatelyMedia) March 22, 2025
इसे भी पढ़ें: गेहूं 2800 रुपए क्विंटल, जानें सरसों का तेल, सब्जी और अनाजों के दाम