22.2 C
Ranchi
लेटेस्ट वीडियो

School Holiday: पंजाब के स्कूलों में 27 से 30 अगस्त तक छुट्टी, सीएम भगवंत मान ने किया ऐलान

Punjab School Holiday: भारतीय मौसम विभाग ने मौसम का पूर्वानुमान लगाते हुए पंजाब के कई जिलों में अगले 4 दिनों तक भारी बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग की चेतावनी के बाद बच्चों की सुरक्षा देखते हुए राज्य प्रशासन ने राज्य के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में 27 से 30 अगस्त तक छुट्टी की घोषणा की है.

Punjab School Holiday: भारतीय मौसम विभाग ने पंजाब के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. जिससे देखते हुए राज्य प्रशासन द्वारा चार दिनों तक स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की गई है. राज्य के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इसकी जानकारी देते हुए 26 अगस्त को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया. पोस्ट में बताया गया है कि 27 अगस्त से 30 अगस्त तक राज्य के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे. इसमें सभी प्राइमरी, सेकेंडरी और प्राइवेट स्कूल शामिल हैं.

मुख्यमंत्री भगवंत मान का पोस्ट

सीएम भगवंत मान ने लिखा कि पिछले कुछ दिनों से राज्य में बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने बताया है कि बारिश का यह सिलसिला आने वाले कुछ दिनों तक जारी रह सकता है. जिस कारण से 27 से 30 अगस्त तक राज्य के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे.

पंजाब में अगले 4 दिनों तक बारिश के आसार

मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि उत्तर-पश्चिम पंजाब में अगले 4 दिनों तक भारी बारिश हो सकती है. इस दौरान आंधी-तूफान आने की भी संभावना है. साथ ही कई इलाकों में बिजली गिरने के भी आसार हैं. इसके अलावा पोंग और भाखड़ा बांधों से अतिरिक्त पानी छोड़े जाने से पंजाब के कई जिलों में जलभराव की समस्या और बढ़ गई है. पठानकोट, गुरदासपुर, फाजिल्का, फिरोजपुर, कपूरथला, तरन-तारन और होशियारपुर जिलों के गांव इससे सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं.

यह भी पढ़े: Maharashtra News: पालघर में बड़ा हादसा, वसई में चार मंजिला इमारत का हिस्सा ढहा, दो की मौत, 9 घायल

यह भी पढ़े: Vaishno Devi Landslide: माता वैष्णो देवी मार्ग पर बड़ा हादसा, 30 लोगों की मौत, आज भी IMD का रेड अलर्ट

यह भी पढ़े: Mamata Banerjee: पीएम मोदी प्रवासी पक्षी की तरह… जानिए ऐसा क्यों बोलीं सीएम ममता बनर्जी?

Neha Kumari
Neha Kumari
प्रभात खबर डिजिटल के जरिए मैंने पत्रकारिता की दुनिया में पहला कदम रखा है. यहां मैं एक इंटर्न के तौर पर काम करते हुए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों से जुड़े विषयों पर कंटेंट राइटिंग के बारे में सीख रही हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें
Trending News
जरूर पढ़ें
वायरल खबरें
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel