24.5 C
Ranchi
Advertisement

Mango Custard Recipe: डिनर में चाहिए कुछ मीठा, बनाएं रसीले आमों से ठंडी-ठंडी मैंगो कस्टर्ड

Mango Custard Recipe: आज हम आपको इस लेख में मैंगो से केक और आइसक्रीम नहीं, बल्कि इससे ठंडी-ठंडी मैंगो कस्टर्ड की रेसिपी के बारे में बताएंगे. जो खाने में बहुत टेस्टी और लाजवाब लगती हैं.

Mango Custard Recipe: आम से आज तक आपने केक और आइसक्रीम बनाया और खाया होगा, लेकिन आज हम आपको इस आर्टिकल में आम से कस्टर्ड बनाने के बारे में बताने जा रहे हैं. ये एक ऐसी डिश है जो आम की मिठास और कस्टर्ड की मलाईदार बनावट से बनती हैं. देखने में ये  रंग-बिरंगी, खाने में ठंडी और स्वाद में लाजवाब होती हैं, जो बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी की पसंद बन जाती है. इसकी खासियत ये हैं कि इसे बनाना भी बहुत आसान है. चाहे कोई पार्टी हो, परिवार के साथ बैठकर डिनर या सिर्फ कुछ मीठा खाने का मन, ये हर मौके के लिए बेस्ट है. तो चलिए जानते हैं इस आर्टिकल में घर पर आसानी से मैंगो कस्टर्ड बनाने के बारे में अच्छे से. 

मैंगो कस्टर्ड बनाने के लिए सामग्री 

  • दूध – आधा लीटर
  • कस्टर्ड पाउडर (वनीला फ्लेवर) – 2 टेबलस्पून
  • चीनी – स्वादानुसार 
  • पके हुए आम – 2 (छोटे टुकड़ों में कटे हुए)
  • सूखे मेवे (बादाम, पिस्ता, काजू) – 8-9 
  • सजावट के लिए – आम के टुकड़े

यह भी पढ़ें- स्वाद का लगेगा चटकारा, जब खाएंगे मूंग दाल का तड़का

यह भी पढ़ें- Broccoli Recipe: हेल्दी भी, टेस्टी भी! बच्चों और बड़ों के लिए मिनटों में बनाएं ब्रोकली फ्राई 

मैंगो कस्टर्ड बनाने की विधि 

  • सबसे पहले एक छोटे बाउल में 2 चम्मच कस्टर्ड पाउडर डालें. 
  • अब इसमें 5-6 चम्मच ठंडा डालें और इसे अच्छे से मिलाकर पतला घोल बना लें.
  • अब एक बर्तन में आधा लीटर दूध गरम करें.  जब दूध में उबाल आने लगे, तो उसमें चीनी डालें और अच्छे से मिक्स कर लें.
  • इसके बाद अब उबलते हुए दूध में धीरे-धीरे कस्टर्ड का घोल डालें और लगातार चलाते रहें. 
  • कस्टर्ड अच्छे से 5-7 मिनट तक धीमी आंच पर पकाकर गैस बंद कर दें. 
  • अब इसको ठंडा होने के लिए कुछ देर छोड़ दें. ठंडा हो जाने के बाद इसे फ्रिज में 1-2 घंटे के लिए ठंडा करें.
  • अब ठंडे कस्टर्ड में कटे हुए आम और सूखे मेवे डालकर अच्छे से मिक्स करके ठंडा-ठंडा सर्व करें. 

यह भी पढ़ें- Masala Papad Recipe: सिर्फ 5 मिनट में तीखे स्वाद और कुरकुरेपन से भरा मसाला पापड़

यह भी पढ़ें- Namkeen Recipe: बाजार से नहीं… अब घर पर बनाएं मूंग दाल नमकीन, जानें आसान विधि

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel