Viral Video: कॉमेडी जगत के टॉप कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक और कीकू शारदा कई सालों से कपिल शर्मा के साथ काम कर रहे हैं. दोनों की एक्टिंग दर्शकों को खूब पसंद आती है. कभी कृष्णा धर्मेंद्र बनते हैं, तो कीकू सनी देओल के रूप में दिल जीतते हैं. फिलहाल वे नेटफ्लिक्स के ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में नजर आ रहे हैं. हालांकि अब सेट से स्टार्स का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें उनके बीच तीखी बहस होती दिख रही है.
कीकू शारदा और कृष्णा अभिषेक में हुई भयंकर लड़ाई
वीडियो की शुरुआत कीकू से होती है, जिसमें वह कहते हैं, “टाइमपास कर रहा हूं?” इस पर कृष्णा अभिषेक परेशान हो जाते हैं और जवाब देते हैं, “तो फिर ठीक है आप करलो… आप करलो, भाई कोई समस्या नहीं है. मैं जाता हूं यहां से.” इसके बाद कीकू कृष्णा से कहते हैं, “बात ये है कि मुझे बुलाया है, तो मैं अपना खत्म कर लेता हूं पहले.” इसके बाद कृष्णा कहते हैं, ”मैं तुमसे प्यार करता हूं और तुम्हारा सम्मान करता हूं, मैं अपनी आवाज नहीं उठाना चाहता.” वीडियो के अंत में कीकू कहते हैं, “आवाज ऊंची करने की बात नहीं है, आप इसको गलत तरीके से लेके जा रहे हैं.”
कीकू और कृष्णा की लड़ाई में क्या बोले नेटिजन्स
वीडियो में कृष्णा और कीकू को सेट पर मौजूद क्रू ने घेर लिया है और उन्हें शांत करने की कोशिश कर रहे हैं. हालांकि, कपिल कहीं नजर नहीं आ रहे हैं. फैंस इस वीडियो पर रिएक्ट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “मुझे लगता है कि वे दोनों अच्छे दोस्त हैं… इतने समय से दोनों प्ले करते आ रहे हैं शो पर… मुझे नहीं लगता कि यह असली है… सोचा होगा चलो थोड़ा प्रैंक करले.” एक और यूजर ने लिखा, “एक दोस्त के साथ लड़ाई झगड़ा… यह असली बहस है.” एक तीसरे कमेंट में लिखा था, “फिर से शो में लड़ाई हो रहा है.”
यह भी पढ़ें- Gadar: ब्लॉकबस्टर सफलता के सालों बाद सनी देओल ने ‘गदर’ में काम करने पर तोड़ी चुप्पी, बोले- पूरी रात हम कहानी…
यह भी पढ़ें- Ajay Devgn की चमकी किस्मत, सन ऑफ सरदार 2 के फ्लॉप होने का नहीं पड़ा असर, झोली में आई ये हॉरर कॉमेडी, जानें डिटेल्स