War 2 Box Office Collection Day 16: दमदार शुरुआत और दूसरे वीकेंड में लगातार अच्छी कमाई के बाद, ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर स्टारर वॉर 2 अपने तीसरे हफ्ते में पहुंचकर काफी सुस्त हो गई है. एक्शन ड्रामा का कलेक्शन लगातार गिरता जा रहा है. इसे बॉक्स ऑफिस पर रजनीकांत की कुली से जबरदस्त टक्कर मिल रही है. आइये जानते हैं 16वें दिन इसने कितनी कमाई की.
वॉर ने 16वें दिन कमाए इतने करोड़
सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, 16वें दिन (तीसरे शुक्रवार) को, वॉर 2 ने सभी भाषाओं में 0.04 करोड़ की कमाई की. जिसके बाद इसका टोटल कलेक्शन 231.17 करोड़ हो गया. हालांकि ये मॉनिंग ट्रेंड्स है. इसमें शाम तक बदलाव आएगा.
वॉर 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रिपोर्ट
- War 2 Week 1 Box Office Collection- 204.25 करोड़
- War 2 Box Office Collection Day 9: 4 करोड़
- War 2 Box Office Collection Day 10: 6.2 करोड़
- War 2 Box Office Collection Day 11: 7.25 करोड़
- War 2 Box Office Collection Day 12: 2.15 करोड़
- War 2 Box Office Collection Day 13: 2.75 करोड़
- War 2 Box Office Collection Day 14: 2.55 करोड़
- War 2 Box Office Collection Day 15: 1.38 करोड़
- War 2 Box Office Collection Day 16- 0.04 करोड़ (Early Reports)
War 2 Total Box Office Collection- 231.17 करोड़
वॉर 2 के बारे में
अयान मुखर्जी की ओर से निर्देशित, वॉर 2 वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स में छठी एडिशन है, जिसमें पहले ‘एक था टाइगर’, ‘टाइगर जिंदा है’, ‘वॉर’, ‘पठान’ और ‘टाइगर 3’ जैसी फिल्में शामिल है. ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर स्टारर इस फिल्म में आशुतोष राणा और कियारा आडवाणी भी हैं. मूवी को रिलीज के बाद दर्शकों और क्रिटिक्स से मिली जुली प्रतिक्रिया मिली थी.
यह भी पढ़ें- Friday OTT Releases: इस शुक्रवार एक मिनट नहीं होंगे बोर, रिलीज हुई ये धांसू वेब सीरीज और फिल्में
यह भी पढ़ें- Son Of Sardaar 2 Box Office: डिजास्टर हुई अजय देवगन की सन ऑफ सरदार 2, कलेक्शन है बेहद निराशाजनक