23.4 C
Ranchi
लेटेस्ट वीडियो

Jackie Shroff Net Worth: जैकी श्रॉफ हैं करोड़ों के मालिक, हाउसफुल 5 में दिखेगा जबरदस्त कॉमिक अंदाज

Jackie Shroff Net Worth: पिछले चार दशकों से दर्शकों का मनोरंजन करने वाले जैकी श्रॉफ अब हाउसफुल 5 में नजर आएंगे. फिल्म का ट्रेलर आ चुका है और इसमें एक्टर की झलक दिख चुकी है. मूवी 5 जून को रिलीज होने वाली है. आइए आपको बताते हैं कि एक्टर कितने करोड़ रुपये के मालिक है.

Jackie Shroff Net Worth: पिछले चार दशकों से जैकी श्रॉफ फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं. उन्होंने अपनी फिल्मी करियर में करीब 250 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है और हर किरदार को बेहद खास तरीके से निभाया है. उनका असली नाम जयकिशन काकुभाई श्रॉफ है और दर्शक उन्हें जैकी श्रॉफ या ‘जग्गू दादा’ के नाम से जानते हैं. जल्द ही वह हाउसफुल 5 में नजर आएंगे, जो 6 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. आइए आपको आज उनके नेट वर्थ के बारे में बताते हैं.

जैकी श्रॉफ का नेट वर्थ

जैकी श्रॉफ नॉन फिल्मी बैकग्राउंड से आते हैं. निर्माता सुभाष घई की 1983 की फिल्म हीरो से उन्हें लोकप्रियता हासिल हुई. उन्होंने परिंदा, रंगीला, राम लखन, त्रिदेव जैसी सुपरहिट फिल्में दी हैं. जीक्यू इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, एक्टर 212 करोड़ रुपये के मालिक है. मुंबई में उनके पास 8BHK अल्ट्रा-लक्जरी अपार्टमेंट है और इसकी कीमत 31.5 करोड़ रुपये बताई जा रही है. उनके पास बेंटले कॉन्टिनेंटल GT, BMW M5 और जगुआर SS 100 जैसी शानदार गाड़ियां हैं. फर्स्टपोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, फोन भूत के लिए उन्होंने 1 करोड़ रुपये की फीस ली थी.

अपने पिता से ज्यादा अमीर हैं टाइगर श्रॉफ

जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर श्रॉफ की नेट वर्थ उनसे ज्यादा है. मनी मिंट की एक रिपोर्ट के अनुसार, टाइगर के पास नेट वर्थ 248 करोड़ रुपये है. फिल्मों और एड के अलावा एक्टर अपने प्रोडक्शन और जिम चेन एमएमए मैट्रिक्स से भी तगड़ी कमाई करते हैं. साल 2018 में उन्होंने फिटनेस और लाइफस्टाइल ब्रांड PROWL लॉन्च किया किया था. लाइफस्टाइल एशिया के मुताबिक, एक्टर एक फिल्म के लिए 25 करोड़ रुपये और प्रति एंडोर्समेंट 3 करोड़ रुपये की फीस लेते हैं.

यह भी पढ़ें– Coolie Cast Fees: कुली’ के लिए रजनीकांत ने वसूली रिकॉर्डतोड़ फीस, फिल्म ‘कुली’ का बजट चौंकाने वाला, जानें डिटेल्स

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें
Trending News
जरूर पढ़ें
वायरल खबरें
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel