Arjun Kapoor Net Worth: अर्जुन कपूर की फिल्म मेरे हसबैंड की बीवी ने आज बड़े पर्दे पर दस्तक दे दी है. फिल्म में रकुल प्रीत सिंह और भूमि पेडनेकर के साथ एक्टर नजर आए. ये एक रोमांटिक कॉमेडी है, जिसमें अर्जुन, अंकुर चड्ढा के किरदार में दिखे हैं, जो एक रियल एस्टेट का काम करते हैं. अर्जुन के पर्सनल लाइफ की बात करें तो वह एक फिल्मी परिवार से आते हैं. उनके पिता बोनी कपूर हैं, जो एक बड़े डायरेक्टर है. आइए आपको बताते हैं उनकी नेटवर्थ.
स्टार परिवार से ताल्लुक रखते हैं अर्जुन कपूर
अर्जुन कपूर के पिता बोनी कपूर हैं, चाचा अनिल कपूर और संजय कपूर हैं. उनके किजन सिस्टर में जान्हवी कपूर, सोनम कपूर, खुशी कपूर है, जो फिल्मी दुनिया में काम करते हैं. उनकी सौतेली मां श्रीदेवी हैं. स्टार परिवार से होने के बाद भी एक्टर ने फिल्म इंडस्ट्री में अपना एक नाम बनाया है. उन्होंने कल हो ना हो और सलाम-ए-इश्क: ए ट्रिब्यूट टू लव में निखिल आडवाणी के सहायक निर्देशक के रूप में अपनी जर्नी शुरू की. इसके बाद उन्होंने अपने पिता की फिल्मों नो एंट्री और वांटेड में एसोसिएट प्रोड्यूसर के रूप में काम किया. इश्कजादे से बॉलीवुड में अर्जुन ने कदम रखा था. उन्होंने सिंघम अगेन, 2 स्टेट्स, पानीपत, हाफ गर्लफ्रेंड, की एंड का, तेवर, द लेडी किलर जैसी मूवीज में काम किया.
अर्जुन कपूर की नेट वर्थ
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अर्जुन कपूर की नेट वर्थ 85 करोड़ रुपये हैं. सीए नॉलेज डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, वह एक फिल्म में काम करने के लिए 5-7 करोड़ रुपये की फीस चार्ज करते हैं. वह फिल्मों के अलावा ऐड भी तगड़ी कमाई करते हैं. वहीं, उनके पास कई लग्जरी और महंगी कारें भी है, जिसमें मर्सिडीज-मेबैक GLS 600 जिसकी कीमत 2.43 करोड़ रुपये, एक मासेराटी लेवांटे जिसकी कीमत 1.64 करोड़ रुपये, लैंड रोवर रेंज रोवर डिफेंडर जिसकी कीमत 93.35 लाख रुपये, मर्सिडीज ML350 जिसकी कीमत 67.60 लाख रुपये और एक वोल्वो XC90 जिसकी कीमत 1.30 करोड़ रुपये हैं.
यह भी पढ़ें- Mere Husband Ki Biwi Review: डेंजर लंका के बाद अर्जुन बने फिल्म में सताए हुए पति, भूमि-रकुल ने लगाया कॉमेडी का तड़का
यह भी पढ़ें- Arjun Kapoor: अर्जुन कपूर ने मलाइका अरोड़ा संग ब्रेकअप किया कंफर्म, कहा- अभी सिंगल हूं मैं…