Bhojpuri: सलमान खान की फिल्म ‘जय हो’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस डेजी शाह अब भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में कदम रख चुकी हैं. भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव के साथ वह एक म्यूजिक वीडियो ‘नथुनिया 2’ में धमाल मचा रही है. डेजी शाह का यह पहला भोजपुरी प्रोजेक्ट है, जिसे लेकर फैंस में जबरदस्त एक्साइटमेंट थी. उन्होंने 2014 में बॉलीवुड में एंट्री ली थी और आखिरी बार उन्हें 2018 की फिल्म ‘रेस 3’ में देखा गया था. अब वे एकदम नए अवतार में भोजपुरी दर्शकों के सामने आ चुकी हैं.
नथुनिया की सफलता के बाद आएगा पार्ट 2
बता दें कि खेसारी लाल यादव का गाना ‘नथुनिया’ साल 2022 में रिलीज हुआ था, जो सुपरहिट साबित हुआ था. यह गाना लगातार 128 हफ्तों तक स्पॉटिफाई के टॉप भोजपुरी चार्ट्स में शामिल रहा. इसी सफलता को देखते हुए अब सारेगामा भोजपुरी ‘नथुनिया 2’ लेकर आ चुका है, जिसमें पहली बार डेजी शाह और खेसारी लाल की जोड़ी एक साथ सामने आई है. गाने को एक शादी के माहौल में फिल्माया गया है, जहां देसी रोमांस, नोंकझोंक और रंग-बिरंगे दृश्य देखने को मिल रहे है.
कब रिलीज होगा गाना?
इस गाने में बिहार की पारंपरिक लोक शैली को बनाए रखते हुए प्रोडक्शन क्वालिटी को बॉलीवुड स्टैंडर्ड पर डिजाइन किया गया है. लोकेशन से लेकर कॉस्ट्यूम तक, सब कुछ ग्रैंड और स्टाइलिश रखा गया है. 23 जून 2025 को सारेगामा भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुए ‘नथुनिया 2’ को अब तक 1.7 मिलियन व्यूज मिल चुके है. साथ ही यह गाना सभी म्यूजिक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स पर भी उपलब्ध होगा. डेजी शाह और खेसारी लाल की ताजा जोड़ी और शानदार प्रोडक्शन के साथ यह गाना शादी के सीजन में दर्शकों की पहली पसंद बन सकता है.
ये भी पढ़ें: Bhojpuri: वेटर से लेकर एक्ट्रेस तक, कई संघर्षों के बाद मोनालिसा को भोजपुरी में मिला सम्मान और प्यार
ये भी पढ़ें: Bhojpuri: ‘रूद्र-शक्ति’ के किरदार में साथ आए अक्षरा सिंह और विक्रांत सिंह, इस दिन सिनेमाघरों में मचेगा तांडव