SSC Stenographer Answer Key 2025 OUT: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) ने स्टेनोग्राफर ग्रेड C और D परीक्षा 2025 की प्रोविजनल आंसर-की (Tentative Answer Key) और उम्मीदवारों की रिस्पॉन्स शीट जारी कर दी है. यह आंसर की उन सभी अभ्यर्थियों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है जिन्होंने परीक्षा दी है, क्योंकि इससे वे अपने संभावित अंकों का आकलन कर सकते हैं. यहां आप SSC Stenographer Answer Key 2025 OUT के बाद का प्रोसेस देखें.
SSC Stenographer Answer Key 2025 OUT: आंसर-की कैसे देखें?
SSC ने 22 जुलाई 2025 को आंसर की जारी की है. इसे डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालना होगा. आंसर की के साथ-साथ उम्मीदवार अपनी रिस्पॉन्स शीट भी देख सकते हैं.
इसे भी पढ़ें- Bihar Sarkari Naukri 2025: बिहार में AEDO के 935 पदों पर वैकेंसी, Apply करने का आसान तरीका यहां देखें
SSC Stenographer Answer Key 2025 OUT: ऑब्जेक्शन की सुविधा
यदि किसी प्रश्न या उत्तर में उम्मीदवारों को गलती लगती है तो वे 25 अगस्त 2025 शाम 6 बजे तक ऑब्जेक्शन दर्ज करा सकते हैं. हर प्रश्न पर चुनौती दर्ज करने के लिए उम्मीदवार को फीस देनी होगी.
SSC Stenographer Answer Key 2025 OUT: मार्किंग स्कीम
आंसर-की की मदद से उम्मीदवार आसानी से अपने अनुमानित अंक निकाल सकते हैं. SSC के अनुसार: सही उत्तर पर 1 अंक मिलेगा. गलत उत्तर पर 0.25 अंक की कटौती होगी. इस नियम के आधार पर उम्मीदवार अपनी परफॉर्मेंस का अंदाजा लगा सकते हैं.
SSC Stenographer Answer Key 2025 OUT: परीक्षा कब हुई थी?
SSC Stenographer Grade C और D की परीक्षा 6, 7, 8 और 11 अगस्त 2025 को ऑनलाइन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित की गई थी. परीक्षा में हजारों उम्मीदवार शामिल हुए थे.
इसे भी पढ़ें- 59500 SSC कैंडिडेट्स के लिए बड़ी अपडेट, 29 अगस्त को Exam, सिटी डिटेल और एडमिट कार्ड इस दिन | SSC Exam 2025