22.2 C
Ranchi
लेटेस्ट वीडियो

ICSI CS Professional Topper List: सीएस प्रोफेशनल में टैलेंट का धमाका, भूमि और प्रशिल बने नंबर वन!

ICSI CS Professional Topper List: ICSI ने जून 2025 CS प्रोफेशनल परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं. भूमि विनोद मेहता और प्रशिल सिंह ने क्रमशः नए और पुराने सिलेबस में टॉप किया. टॉपर्स की सूची आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है. परीक्षा एक ही प्रयास में पूरी की गई थी.

ICSI CS Professional Topper List: भारतीय कंपनी सचिव संस्थान (ICSI) ने सीएस प्रोफेशनल जून 2025 सत्र के नतीजे घोषित कर दिए हैं. इसके साथ ही दोनों सिलेबस (2017 और 2022) के टॉपर्स की सूची भी जारी कर दी गई है. परीक्षार्थी अपना परिणाम ICSI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं.

2017 सिलेबस में प्रशिल सिंह टॉपर

सीएस प्रोफेशनल 2017 सिलेबस में प्रशिल सिंह ने पहला स्थान प्राप्त किया है. डिम्पल शर्मा ने दूसरा और देशना जैन ने तीसरा स्थान हासिल किया है. इस सिलेबस में एक ही प्रयास में बिना किसी छूट के परीक्षा पास करने वाले टॉपर्स की सूची इस प्रकार है:

  • प्रशिल सिंह (रैंक 1)
  • डिम्पल शर्मा (रैंक 2)
  • देशना जैन (रैंक 3)
  • अंजली डोडवे
  • नीलोफेर
  • जय विपुल सोनी

2022 सिलेबस में भूमि मेहता टॉपर

वहीं, नए सिलेबस (2022) में भूमि विनोद मेहता ने पहला स्थान हासिल किया है. ओस्मी गुप्ता को दूसरी और औम भाविन मेहता को तीसरी रैंक मिली है. अन्य टॉपर्स में शामिल हैं:

  • लक्ष्मी मुकेश शाह
  • अदिति संतोश बोधाले
  • वंशिका हिस्सरिया
  • हर्षिता दीपक संघानी
  • खुशी अशिष जैन
  • शताक्षी अग्रवाल
  • प्रेणा

आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है परिणाम

ICSI ने बताया कि जो परीक्षार्थी जून 2025 सत्र में शामिल हुए थे, वे icsi.edu पर जाकर अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. संस्थान ने परीक्षाओं की पारदर्शिता और समयबद्ध मूल्यांकन प्रक्रिया को बनाए रखने पर जोर दिया है.

यह भी पढ़ें: Success Story: “तुम Google के लायक नहीं हो”- इंटरव्यू में मजाक उड़ाने वालों को लड़की ने Google में नौकरी पाकर दिया करारा जवाब

Pushpanjali
Pushpanjali
🎙️ जर्नलिस्ट | 🎓 एजुकेशन बीट स्पेशलिस्ट ✍️ सक्सेस स्टोरीज़, जॉब अपडेट्स और एग्ज़ाम न्यूज़ पर काम 🎥 वीडियो इंटरव्यू और शॉर्ट्स क्रिएटर | रीयल-टाइम कंटेंट में माहिर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें
Trending News
जरूर पढ़ें
वायरल खबरें
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel