Indian Navy SSC Officer Recruitment 2025: भारतीय नौसेना (Indian Navy) में अधिकारी बनने का सपना देखने वाले युवाओं के लिए एक शानदार मौका आ गया है. इंडियन नेवी ने शॉर्ट सर्विस कमीशन (SSC) ऑफिसर भर्ती 2025 का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. यह भर्ती जून 2026 (AT 26) कोर्स के तहत विभिन्न ट्रेड्स में की जाएगी. इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 260 पदों को भरा जाएगा. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 9 अगस्त 2025 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 1 सितंबर 2025 तय की गई है.
Indian Navy SSC Officer Recruitment 2025: वैकेंसी डिटेल
नोटिफिकेशन के अनुसार, इस भर्ती में विभिन्न ब्रांच और ट्रेड्स के लिए पद निर्धारित किए गए हैं:
- एक्जीक्यूटिव ब्रांच – 57 पद
- पायलट – 24 पद
- नेवल एयर ऑपरेशन्स ऑफिसर (सुपरवाइजर) – 20 पद
- एटीसी – 20 पद
- NAIC – 20 पद
- लॉजिस्टिक्स – 10 पद
- लॉ – 2 पद
- एजुकेशन – 15 पद
- इंजीनियर – 36 पद
- इलेक्ट्रिकल – 40 पद
- नेवल कंस्ट्रक्टर – 16 पद.
यह भी पढ़ें-CBSE Board Exam 2026: Bihar और झारखंड जोन होंगे अलग, छात्रों को कैसे होगा फायदा? Exam से पहले जानें
Indian Navy SSC Officer Recruitment 2025: चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन उनकी क्वालिफाइंग डिग्री में नॉर्मलाइज्ड अंकों के आधार पर किया जाएगा. नॉर्मलाइजेशन का फॉर्मूला नेवी की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है.
Indian Navy SSC Officer Recruitment 2025: वेतन और भत्ते
चयनित उम्मीदवारों को सब-लेफ्टिनेंट के रूप में शुरुआती 1,10,000 प्रतिमाह का वेतन मिलेगा. इसके अलावा, अन्य भत्ते और सुविधाएं भी दी जाएंगी.
Indian Navy SSC Officer Recruitment 2025: आवेदन कैसे करें?
- आधिकारिक वेबसाइट www.joinindiannavy.gov.in पर जाएं.
- होमपेज पर “News” सेक्शन में जाएं.
- “Application Window for SSC Entry June 2026 Course” लिंक पर क्लिक करें.
- रजिस्ट्रेशन करें, आवेदन फॉर्म भरें और सबमिट करें.
- फॉर्म का प्रिंटआउट सुरक्षित रखें.
यह भी पढ़ें- SSC Stenographer Grade C and D exam 2025: एसएससी की एक और परीक्षा रद, Bihar के इस सेंटर पर आई समस्या