Katihar Rahul Gandhi: लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी वोटर अधिकार यात्रा के दौरान बिहार के कटिहार जिले में पहुंचे. यहां उन्होंने मखाना की खेती करने वाले किसानों से बात की. राहुल गांधी ने मखाना भी फोड़ा. वीडियो में देखा जा सकता है कि राहुल गांधी के साथ मुकेश सहनी भी दिख रहे हैं.
वोटर अधिकार यात्रा के दौरान राहुल गांधी कटिहार पहुंचे यहां उन्होंने मखाना की खेती करने वाले किसानों से मुलाकात की और मखाना भी फोड़ा.#RahulGandhi #VoterAdhikarYatra #Katihar #Makhana #Farmers #BiharNews #Politics #BreakingNews #IndianPolitics #Trending pic.twitter.com/anIkGyceV0
— Prabhat Khabar (@prabhatkhabar) August 23, 2025