23.6 C
Ranchi
लेटेस्ट वीडियो

LPG Cylinder Booking : इस आसान तरीके से बुक करें रसाेई गैस सिलिंडर, पाएं बड़ी छूट

LPG Cylinder Booking: रसोई गैस सिलिंडर की महंगाई के बीच आम आदमी को बार-बार झटका लग रहा है. इस साल अब तक चार बार एलपीजी सिलिंडर के दाम बढ़े हैं, कुल बढ़ोतरी 125 रुपये प्रति सिलिंडर तक हो चुकी है. अगर आप भी एलपीजी सिलिंडर के बढ़ते दामों से परेशान हैं, तो आपके लिए राहत भरी खबर है.

LPG Cylinder Booking: रसोई गैस सिलिंडर की महंगाई के बीच आम आदमी को बार-बार झटका लग रहा है. इस साल अब तक चार बार एलपीजी सिलिंडर के दाम बढ़े हैं, कुल बढ़ोतरी 125 रुपये प्रति सिलिंडर तक हो चुकी है. दिल्ली में बिना सब्सिडी वाला रसोई गैस सिलिंडर अब 819 रुपये का हो गया है.

अगर आप भी एलपीजी सिलिंडर के बढ़ते दामों से परेशान हैं, तो आपके लिए राहत भरी खबर है. इसके लिए बस आपको थोड़ी समझदारी से बुकिंग और पेमेंट करना होगा. इससे आपको रसोई गैस की बढ़ी कीमतों से थोड़ी राहत मिल सकती है. एलपीजी सिलिंडर की बुकिंग पर 50 रुपये तक छूट की जानकारी इंडियन ऑयल (Indian Oil) ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिये दी है.

रसोई गैस सिलिंडर की बुकिंग पर पाएं कैशबैक

एलपीजी सिलिंडर की बुकिंग के अलग-अलग प्लेटफॉर्म हैं. ग्राहकों को आसानी से सिलिंडर उपलब्ध हो, इसके लिए स्वयं कंपनी ने ऑनलाइन बुकिंग शुरू की है. साथ ही, अन्य प्लेटफॉर्म पर भी इसकी सुविधा दी हुई है. IOC के मुताबिक, अगर आप इंडियन ऑयल का एलपीजी सिलिंडर बुक करते हैं, तो इस पर आपको फ्लैट 50 रुपये का फायदा हो सकता है. इसके लिए केवल एलपीजी सिलिंडर की बुकिंग और पेमेंट बुकिंग अमेजन पे से करना होगा. ऐसा करने पर आपको 50 रुपये का कैशबैक मिलेगा.

Also Read: PAN Card में दर्ज गलत जानकारी को ऐसे सुधारें ऑनलाइन, यहां जानें सबसे आसान तरीका

LPG Cylinder की बुकिंग ऐसे करेंगे, तो मिलेगा कैशबैक

  • सबसे पहले आप अमेजन ऐप के पेमेंट ऑप्शन पर जाएं

  • अब अपने गैस सर्विस प्रोवाइडर को चुनें और यहां अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या कंज्यूमर नंबर डालें

  • आपको अमेजन पे के जरिये पेमेंट करना है

  • अमेजन पे से कैशबैक लेने के लिए 1 मार्च से 1 अप्रैल 2021 के बीच आपको सिलिंडर की बुकिंग करनी है

  • यह ऑफर सिर्फ पहली बार गैस सिलिंडर की पेमेंट के लिए है

  • भुगतान के तीन दिन में 50 रुपये का कैशबैक आपके अमेजन पे वॉलेट में आ जाएगा.

फोन कॉल के जरिये बुकिंग करें सिलिंडर

इंडियन ऑयल ने बताया कि पहले रसोई गैस बुकिंग के लिए देश के अलग-अलग सर्कल के लिए अलग-अलग मोबाइल नंबर होते थे. अब देश की सबसे बड़ी पेट्रोलियम कंपनी ने सभी सर्कल के लिए एक ही नंबर जारी किया है, इसका मतलब यह है कि अब आप 7718955555 पर कॉल या एसएमएस भेजकर इंडेन गैस एलपीजी सिलिंडर बुक करा सकते हैं.

Also Read: Google पर कभी सर्च न करें ये चीजें, हो सकता है बड़ा नुकसान

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें
Trending News
जरूर पढ़ें
वायरल खबरें
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel